41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, नागाओं ने लहराई तलवारें

प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) का आज 17वां दिन है। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर दूसरा अमृत स्नान जारी है। (Mahakumbh) भगदड़ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने रथ लौटा दिए। साधु-संत छोटे-छोटे ग्रुप में अपने इष्टदेव के साथ सांकेतिक रूप से संगम स्नान कर रहे हैं। जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने तलवार लहराईं। जयकारे लगाते हुए संगम घाट (Sangam Ghat) पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश ने CM योगी को घेरा, व्यवस्था पर उठाए सवाल

रास्ते में RAF और पुलिस के जवान तैनात हैं। अब स्नान के लिए संगम जा रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। अब एक के बाद एक 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। इससे पहले तड़के अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान के लिए निकले थे। इस बीच भगदड़ के बाद संगम पर हालात बेकाबू हो गए। प्रशासन ने तुरंत अखाड़ों से अपील की कि स्नान के लिए न जाएं। साधु-संतों ने बैठक की।

हालांकि पहले तय हुआ कि अखाड़ों के साधु-संत मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर स्नान नहीं करेंगे। बाद में उन्होंने स्नान करने का फैसला किया है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई। अभी तक कुल 5.04 करोड़ से अधिक लोगों ने आज संगम में डुबकी लगाई है। लगभग 20 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान कर चुके हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें प्रयागराज के लिए यथावत संचालित हो रही हैं, कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ (Mahakumbh) में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #MauniAmavasya

RELATED ARTICLE

close button