30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

केजरीवाल की रिमांड बढ़ने पर बोलीं पत्नी सुनीता,- ‘बहुत तंग कर रहे हैं…’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार को कोर्ट से राहत नहीं मिली और उन्हें एक अप्रैल तक ईडी (ED) की रिमांड में भेज दिया गया। कोर्ट के फैसले के बाद बाहर आईं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने मीडिया से कहा कि ईडी (ED) उन्हें बहुत परेशान कर रही है। उनकी तबियत बहुत खराब है।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, इतनी तारीख तक बढ़ाई गई ED की रिमांड

आगे उन्होंने (Sunita Kejriwal) कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) को बहुत परेशान किया जा रहा है, जनता इसका जवाब देगी। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आपने कहा था कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज कोर्ट (court) में बड़ा खुलासा करेंगे तो इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और कोर्ट (court) से बाहर चली गईं।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल मीडिया के सामने आईं थीं। सुनीता ने कहा था, ईडी (ED) हिरासत में होने के बाद भी केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए फिक्रमंद हैं। सीएम का संदेश है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है। आंखें बंद करो, मुझे अपने आसपास महसूस करोगे। सुनीता ने कहा था कि मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) को डायबिटीज है। शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है। फिर भी उनका निश्चय मजबूत है।

सुनीता (Sunita Kejriwal) ने एक दिन पहले ही कहा था कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बात और कही कि तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने दो साल में 250 से ज्यादा रेड की हैं। वे इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। ईडी (ED) ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां भी रेड डाली पर पैसा नहीं मिला। ईडी (ED) ने हमारे घर भी रेड डाली, जिसमें उन्हें मात्र 73,000 रुपये मिले, इसलिए यह सवाल उठता है कि फिर इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है। केजरीवाल इस बात का खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button