17.2 C
Lucknow
Saturday, December 28, 2024

केशव प्रसाद ने सपा का किया घेराव, बोले-‘अपराधियों को नहीं बचा पाएंगे’

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (SP) पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के मोहरा सपा (SP) बहादुर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुंगेरीलाल के सपने देखो लेकिन ये सच्चाई में कभी नहीं बदलेंगे।

यह भी पढ़ें-‘CM योगी ने झुनझुना पकड़ा दिया’, शिवपाल यादव का केशव मौर्य पर न‍िशाना

उपमुख्यमंत्री केशव (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा का मतलब सुशासन और विकास नहीं, बल्कि गुंडागर्दी और अपराधियों को संरक्षण देना है। भाजपा का संगठन और सरकार दोनों मजबूत और अभेद्य हैं। कांग्रेस (Congress) के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुंगेरीलाल की तरह सपने देखता है लेकिन हकीकत में यह कभी नहीं बदलेगा। हम 2017 को 2027 में दोहराएंगे, कमल खिलाएंगे।

अयोध्या (Ayodhya) घटना के संबंध में लिखा कि क्या आपके पीडीए (PDA) में निषाद समाज और अयोध्या की बेटी नहीं है जिसका सपा नेता ने बलात्कार किया। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने आपकी हकीकत को पीडीए का दुश्मन बना दिया है, जिसका जनता 2027 में मुंहतोड़ जवाब देगी। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अयोध्या के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आप, आपकी पार्टी और आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पाएंगे।

अयोध्या (Ayodhya) के भदरसा में हुई जघन्य घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता की मां से लखनऊ में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर चंद घंटों में ही कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़े स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Tag: #nextindiatimes #KeshavPrasadMaurya #Ayodhya

RELATED ARTICLE

close button