39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

J&K Election के लिए उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से दाखिल किया नामांकन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इस बीच खबर मिली है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने गांदरबल (Ganderbal) से नामांकन (nomination) कर दिया है। सूत्रों के हवाले से ये खबर भी है कि वह बडगाम विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की रामबन में पहली रैली, जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया ये वादा

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) अपना नामांकन पत्र (nomination) भरने के बाद कार्यकर्ताओं (workers) को संबोधित करते हुए बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अपने सिर से अपनी टोपी उतारकर लोगों से वोट देने की अपील की। उमर (Omar Abdullah) ने लोगों से कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि चुनाव में मेरी इज्जत की हिफाजत करें।

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, ‘मैंने गांदरबल (Ganderbal) से (nomination) पर्चा भर दिया है। आइए इस बारे में बात न करें कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है। गांदरबल (Ganderbal) के लोगों ने मुझे तीन बार संसद सदस्य और एक बार विधायक के रूप में चुना है। मैंने इश्फाक जब्बार के लिए अपनी सीट सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि मैंने उनसे ऐसा करने का वादा किया था और फिर वह विधायक बन गए लेकिन उन्होंने गांदरबल (Ganderbal) के लोगों को धोखा दिया। आज हम गांदरबल के विकास के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि मैने वर्ष 2008 में गांदरबल (Ganderbal) से चुनाव जीता था और यहां कई विकास कार्य शुरू कराएं। हमने शेख इश्फाक जब्बार को चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने का वादा किया था, इसलिए हमने 2014 में उन्हें यहां से चुनाव लड़ाया। इश्फाक जब्बार यहां से चुनाव जीत भी गए लेकिन विधायक (MLA) बनने के बाद वह स्थानीय लोगों की उम्मीदों पर पूरा नहीं उतर पाए।

Tag: #nextindiatimes #Ganderbal #OmarAbdullah #nomination

RELATED ARTICLE

close button