नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। आज मोदी सरकार (PM Modi) अपनी पहली अग्निपरीक्षा में पास हो गई है। भाजपा सांसद ओम बिरला (Om Birla) फिर से लोकसभा स्पीकर चुन लिए गए हैं। उन्होंने संसद में वोटिंग के दौरान कांग्रेस (Congress) कैंडिडेट के सुरेश को हरा दिया।
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को फिर से लगा झटका, हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल
इस तरह ओम बिरला (Om Birla) 18वीं लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं। इससे पहले भी वही लोकसभा स्पीकर थे। लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ओम बिरला का अभिवादन किया। ओम बिरला (Om Birla) के स्पीकर चुने जाने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं।
पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन को संबोधित किया। सबसे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को बधाई दी। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्ष देश की आवाज है। सरकार के पास ताकत है तो विपक्ष के पास देश की आवाज। उम्मीद है कि हमारी आवाज को सदन में नहीं दबाया जाएगा। हमें बोलने की आजादी मिलेगी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अखिलेश यादव ने सदन को संबोधित किया। सबसे पहले अखिलेश यादव ने ओम बिरला (Om Birla) को जीत की बधाई दी। सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप हर दल को बराबरी का सम्मान देंगे। हमें उम्मीद है कि हमारी आवाज दबाई नहीं जाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, मगर सरकार पक्ष पर भी रहे, यह उम्मीद करता हूं। आपकी जिम्मेदारी है कि सदन सचारू रूप से चले।
Tag: #nextindiatimes #OmBirla #PMModi