पेरिस। विनेश (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक (Olympic) फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक (gold medal) का मुकाबला खेलना था। इस बीच खबर आई कि बुधवार सुबह स्वर्ण पदक (gold medal) के लिए होने वाले मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। ऐसे में वह फाइनल (final) से डिस्क्वालिफाई हो गईं।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
फाइनल में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की टक्कर यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी लेकिन अब वेनिस की जगह क्यूबा (Cuba) की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज़ (Yusnelis Guzman Lopez) फाइनल में उतरेंगी, जिन्हें जो 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से हार गई थीं। उन्हें भारतीय के रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित कर दिया गया है। विनेश ने गुजमैन को 5-0 से हराकर ओलंपिक (Olympic) फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान बनीं थीं।
आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा- विनेश (Vinesh Phogat) दूसरे दिन वजन में विफल रहीं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती (International Wrestling) नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे हारने वाली पहलवान को उतारा जाएगा। इसलिए युस्नेलिस गुजमैन लोपेज (Cuba) फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती (International Wrestling) के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (Vinesh Phogat) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है। इसमें कहा गया कि जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा।
Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #Olympic #Wrestling