30.4 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

Oben Rorr EZ Sigma बाइक हुई लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में चलेगी 175 किमी.

ऑटो डेस्क। भारत की स्‍टार्टअप ओबन इलेक्‍ट्रिक की ओर से नई बाइक के तौर पर Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्‍च (Oben Rorr EZ launch) कर दिया गया है। नई बाइक में ज्‍यादा बेहतर फीचर्स और रेंज को ऑफर किया जा रहा है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है; चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-दमदार है सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें कितनी मिलेगी रेंज

ओबन की नई Oben Rorr EZ Sigma में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें पांच इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है। जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्‍टम, काल अलर्ट, म्‍यूजिक कंट्रोल को दिया गया है। बाइक में रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट लॉक, यूबीए, ड्राइवर अलर्ट सिस्‍टम जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। बाइक को खरीदने पर एक साल का Oben Electric App का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दिया जाएगा।

निर्माता की ओर से इस बाइक में 3.4 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया गया है। इसके अलावा इसमें विकल्‍प के तौर पर 4.4 kWh की क्षमता की बैटरी भी मिलेगी। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर (electric bike range) तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से 3.3 सेकेंड में चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। साथ ही इसमें ईको, सिटी और हेवोक मोड्स को दिया गया है।

निर्माता की ओर से इस बाइक को बैटरी के दो वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये (Oben Rorr EZ price) है। यह कीमत सीमित समय के लिए हैं। इसके बाद बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.47 लाख और 1.55 लाख रुपये एक्‍स शोरूम होंंगी।

Tag: #nextindiatimes #ObenRorrEZSigma #ElectricBikes

RELATED ARTICLE

close button