19.9 C
Lucknow
Wednesday, December 25, 2024

NZ vs ENG: गस एटकिंसन ने वेलिंगटन में ली ऐतिहासिक हैट्रिक, रचा इतिहास

Print Friendly, PDF & Email

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) में खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम के स्टार खिलाड़ी गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने कीवी टीम के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गजब हैट्रिक ली। गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने नेथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साऊदी को अपना शिकार बनाया। 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए किसी ने हैट्रिक ली है।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

लास्ट टेस्ट हैट्रिक 2021 में केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 मैच पहले ली थी। इस हैट्रिक के साथ गस (Gus Atkinson) ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। एटकिंसन वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व पर टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। आज तक इस वेन्यू पर किसी और गेंदबाज ने टेस्ट में हैट्रिक विकेट नहीं ली।

2017 में जुलाई में मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टेस्ट में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2011 और 2014 में दो बार हैट्रिक ली थी। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए दो बार हैट्रिक ली है। इसके अलावा रयान साइडबॉटम और मैथ्यू हॉगार्ड भी इंग्लैंड के लिए टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दूसरे टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक के शतक (123 रन) के बूते 280 रन पहली पारी में बना दिए। इसके बाद दूसरे दिन इंग्लैंड ने कीवी टीम को सिर्फ 125 रन पर समेट दिया। गस एटकिंसन (Gus Atkinson) और ब्राइडन कार्स ने 4-4 विकेट झटके जबकि 1-1 सफलता क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिली। खबर लिखने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 1 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अभा 289 रन की लीड है।

Tag: #nextindiatimes #GusAtkinson #NZvsENG

RELATED ARTICLE

close button