स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु की Numeros Motors ने भारतीय बाजार में N-First इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और यह दो बैटरी विकल्पों के साथ आता है, जो 91 किमी से 109 किमी तक की रेंज प्रदान करते हैं। इसमें कई आधुनिक फीचर्स जैसे चोरी डिटेक्शन, जियो-फेंसिंग और रिवर्स मोड भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-Honda Elevate ADV Edition भारत में लॉन्च, Creta को मिलेगी तगड़ी टक्कर
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Numeros Motors ने N-First को 64,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत पहले 1,000 खरीदारों के लिए है। N-First, Numeros Motors का भारत में लॉन्च किया गया दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है। इसे पांच वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट में लेकर आया गया है। अभी फिलहाल इसके केवल तीन वेरिएंट को लेकर आया गया है, जो बेस Max, मिड-स्पेक iMax और टॉप-स्पेक i-Max+ है।

इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जो अलग-अलग रेंज देते हैं। ये ली-आयन बैटरी पैक एक PMSM मिड-ड्राइव मोटर को पावर देते हैं, जो चेन ड्राइव के साथ पिछले पहिये को चलाता है। इसका 2.5 kWh बैटरी पैक 91 किमी और 3.0 kWh बैटरी पैक 109 किमी तक की रेंज देता है।
इसमें 16-इंच के पहियों के साथ 159 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें चोरी और टो डिटेक्शन, रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, राइड इनसाइट्स, एक बिल्ट-इन मोबाइल फोन होल्डर और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस ई-बाइक में PMSM मिड-ड्राइव मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 2.5 kWh की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते हैं, जबकि 3.0 kWh की बैटरी को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
Tag: #nextindiatimes #NumerosMotors #NFirstEV




