28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

अब हाईवे पर यात्रा हुई महंगी, बढ़े टोल टैक्स के दाम; आज रात से होगा लागू

लखनऊ। हाइवे (highways) पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब ढीली होने वाली है। 2 जून की रात 12 बजे से देश भर के सभी हाईवे (highways) और एक्‍सप्रेसवे का टोल (toll tax) टैक्‍स बढ़ने जा रहा है। भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कार, बस और ट्रक के लिए पांच से 25 रुपये तक टोल टैक्‍स बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी कार, 10 लोगों की मौत

टोल प्‍लाजा (toll plaza) पर नई रेट सूची चिपका दी गई है। एनएचएआई (NHAI) ने यूपी में कानपुर-प्रयागराज हाइवे का टोल (toll tax) सबसे ज्‍यादा बढ़ाया है। कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्‍लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्‍लाजा (toll plaza) में 40 रुपये ज्‍यादा देने पड़ेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले एनएचएआई (NHAI) ने गत 1 अप्रैल से टोल टैक्‍स (toll tax) की दरें बढ़ा दी थीं पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदेश स्‍थगित कर दिया गया था।

1 जून को मतदान खत्‍म होने के बाद इस आदेश का प्रभावी कर दिया गया है। मेरठ-बागपत नैशनल हाइवे पर सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल (toll tax) 295 रुपये वसूला जाएगा। दिल्‍ली-सहारनपुर नैशनल हाइवे (National Highway) पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे अधिक 890 रुपये टोल (toll tax) वसूला जाएगा। झांसी-कानपुर हाइवे के रास्‍ते झांसी आने वाले वाले वाहनों को सेमरी टोल प्‍लाजा पर 5 से 1500 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

गाजियाबाद के लोगों पर अधिक टोल टैक्स (toll tax) की मार पड़ सकती है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और हापुड़ में छिजारसी की ओर से सफर करने वाले लोगों को 3 जून से 5 प्रतिशत तक अधिक टोल (toll tax) देना पड़ सकता है। अभी तक सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल देना पड़ता था। अब यह बढ़कर 165 रुपये हो गया है। दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड़ पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा।

Tag: #nextindiatimes #toll #NHAI #highway

RELATED ARTICLE

close button