23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अब बिना अकाउंट के होगा ट्रांजैक्शन, RBI ने लॉन्च किया UPI Circle

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। भारत में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन (digital payment transactions) का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी बड़ी वजहों में से एक है UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस। UPI की मदद से घर बैठे आसानी से एक बैंक अकाउंट (bank account) से दूसरे बैंक अकाउंट (bank account) में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-RBI ने लगातार 9वीं बार स्थिर रखा रेपो रेट, EMI पर नहीं पड़ेगा कोई असर

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूजर एक्सपीरियंस को बेहद आसान और सरल बनाने के लिए UPI में लगातार नए बदलाव कर रहा है। हाल ही में NPCI ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर ‘UPI सर्किल’ जोड़ा है। इस फीचर के आने से वो लोग भी UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनका बैंक अकाउंट (bank account) UPI से अटैच नहीं है।

यूपीआई यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के नए फीचर (New Feature) को शुरू किया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF), 2024 में यूपीआई सर्कल (Circle) फीचर को लॉन्च किया था।

इस फीचर को लॉन्च करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि इस फीचर के जरिये अब दो लोग एक बैंक अकाउंट से आसानी से UPI कर सकते हैं। इस फीचर से आने से डिजिटल पेमेंट (digital payments) में वृद्धि होगी। UPI सर्किल में दो तरह के यूजर होंगे। पहला प्राइमरी और दूसरा सेकंडरी। सेकंडरी यूजर को पूर्ण और आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। पूर्ण भुगतान की सुविधा में सेंडरी यूजर को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी बैंक (bank) में खाता रखने वाले से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

Tag: #nextindiatimes #UPI #RBI #bankaccount

RELATED ARTICLE

close button