29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

महाकाल मंदिर में अब रील बनाने वालों को होगी जेल, नई गाइडलाइन जारी

उज्जैन। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन (guideline) जारी कर दी गई है। दर्शन व्यवस्था में हुए बड़े बदलाव के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में रील बनाने पर भी पाबंदी लग चुकी है। माना जा रहा है कि होली पर हुई आगजनी की घटना के बाद सभी नियमों पर कड़ाई से पालन हो रहा है।

यह भी पढ़ें-गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर मचा बवाल, विदेशी छात्रों पर हुआ हमला

श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नवागत प्रशासक मृणाल मीना ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब उन्होंने मंदिर परिसर में रील (reels) बनाने पर पाबंदी लगा दी है। मीना का कहना है कि हम चाहते हैं कि मंदिर में जिस भावना के साथ श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं, उनकी मनोकामना पूरी हो। श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मिले, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। इसके बाद भी श्री महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Temple) प्रबंध समिति के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। अब ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में रील बनाने पर पाबंदी कोई नया नियम नहीं है। पूर्व में भी इस नियम पर काम हो चुके हैं, लेकिन यह बात जरूर है कि इस बार इसका सख्ती से पालन जरूर करवाया जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में फोटो खींचना और रील बनाने पर साफ मनाही है। अगर वे फिर भी नहीं मानते हैं और सुरक्षाकर्मियों (security) के साथ किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार करते हैं तो फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की कार्रवाई होगी।

महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के मामले पहले भी सामने आए हैं। एक युवती ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक करते हुए रील बनाई थी। एक युवती मंदिर परिसर में नाचते नजर आई थी। महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने आपत्ति भी जताई थी। उनका कहना है कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है।

Tag: #nextindiatimes #Mahakaleshwar #Temple #reels

RELATED ARTICLE

close button