संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सर्वे (survey) के दौरान जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत एसपी भी घायल हो गए। जिसके बाद उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों (police) ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
यह भी पढ़ें-संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हंगामा, पुलिस पर फायरिंग व पथराव
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5 थानों का पुलिस (police) बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है। उधर संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव की घटना का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने DGP को जिले के हालात पर नजर रखने और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अब DGP ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इस घटना पर एसपी ने कहा है कि सभी दंगाइयों पर NSA लगाया जाएगा। CCTV फुटेज से उनकी पहचान की जाएगी। ड्रोन की मदद से घटना की फोटोग्राफी की जा रही है। फिलहाल जिले में स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को (Sambhal) जामा मस्जिद पर फिर से सर्वे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस और सर्वे टीम पर पथराव किया। कई वाहनों में आग लगा दी गई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई लोग घायल हो गए। अब जिले में स्थिति नियंत्रण में है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #Sambhal #JamaMasjid #NSA