23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

अब शेख हसीना की बेटी की बढ़ी मुश्किलें, WHO से हटाने की उठी मांग

डेस्क। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने पहले ही शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने का संकेत दे दिया था और अब ये सरकार शेख हसीना (Sheikh Hasina) की बेटी को WHO यानी विश्व स्वास्थ्य से बाहर निकालने की मांग उठा दी है।

यह भी पढ़ें-सीमा पर बाड़ निर्माण को लेकर विवाद, बांग्लादेश के उच्च अधिकारी तलब

सरकार ने शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद (Saima Wazed) को पद से हटाने की तैयारी भी शुरू कर ली है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की बेटी साइमा वाजेद WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं।

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार ने साइमा पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। इसे लेकर देश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने इन आरोपों की जांच भी शुरू कर दी है। आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि ACC ने साइमा वाजेद को WHO से हटाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। उन्हें हटाने के लिए बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को लेटर भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Sheikh Hasina की बेटी साइमा के पद से हटाने को लेकर ढाका में एक वकील ने बताया कि अगर कोई शख्स संयुक्त राष्ट्र निकाय में किसी देश के नामांकन के बाद चुना जाता है, तो वो देश की सरकार गिरने के बावजूद अपनी व्यक्तिगत क्षमता में पद पर बना रहता है। ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर क्या WHO साइमा पर कार्रवाई करता है, इस पर थोड़ा संशय है।

Tag: #nextindiatimes #WHO #SheikhHasina

RELATED ARTICLE

close button