नई दिल्ली। उड़ानों (flight) में बम मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब एक बार फिर एक फ्लाइट (flight) में बम मिलने की वजह से उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। दरअसल बम थ्रेड के चलते दिल्ली से मुंबई (Mumbai) आ रही फ्लाइट (flight) को अहमदाबाद (Ahmedabad) डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें-चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
वहीं अहमदाबाद (Ahmedabad) में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी यात्रियों को फ्लाइट (flight) से बाहर निकाला गया और फिर फ्लाइट (flight) चेकिंग की जा रही है। ये फ्लाइट अकासा (Akasa) एयरलाइन्स की है, जिमसे बम मिलने की सूचना मिली है। वहीं फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल जांच की जा रही है। फ्लाइट (flight) में बम मिलने की जानकारी सामने आने के बाद अब अकासा (Akasa) एयरलाइन्स की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।

अकासा (Akasa) एयरलाइन्स की ओर से जारी बयान के अनुसार अकासा एयर के प्रवक्ता को जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि 3 जून 2024 को दिल्ली से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली अकासा (Akasa) एयर की उड़ान QP 1719 को सुरक्षा चेतावनी मिली थी। इस फ्लाइट (flight) में 186 यात्री सवार थे, जिसमें 1 बच्चा और 6 चालक दल के सदस्य भी मौजूद थे। वहीं सुरक्षा चेतावनी मिलने के बाद निर्धारित सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को अहमदाबाद (Ahmedabad) की ओर मोड़ दिया गया।
फ्लाइट (flight) के कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया। दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट (flight) को सुबह 10:13 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड कर दिया गया। यहां लैंड करने के बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया। यात्रियों को विमान से नीचे उतारने के बाद फ्लाइट की जांच की जा रही है। अकासा एयर जमीन पर सभी सुरक्षा उपायों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन और समर्थन कर रहा है।
Tag: #nextindiatimes #flight #Akasa #Ahmedabad