28.3 C
Lucknow
Wednesday, September 3, 2025

अब Whatsapp पर चैटिंग के साथ चलेंगी Instagram Reels भी, आया खास फीचर

टेक्नोलॉजी डेस्क। पिछले कुछ वक्त में Instagram सबसे पॉपुलर फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है और इसके पिछले इसका सबसे पॉपुलर रील्स फीचर है जहां यूजर्स आज 3 मिनट तक की रील शेयर कर सकते हैं। वहीं मेटा अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक जबरदस्त फीचर ला रहा है जिसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Free S Pen के साथ Samsung का नया टैबलेट लांच, जानें कीमत

दरअसल ये वही पिक्चर-इन-पिक्चर मोड है जो आज यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलता है। इस फीचर के आने से ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो रिटेंशन टाइम भी बढ़ सकता है। यह नया फीचर उन क्रिएटर्स के लिए भी मददगार साबित हो सकता है जो लंबी रील्स पोस्ट करते हैं क्योंकि यूजर्स टेक्स्ट का जवाब देते हुए, कैब या खाना ढूंढते हुए और बैकग्राउंड में दूसरे ऐप्स इस्तेमाल करते हुए भी रील्स देख सकेंगे।

अगर आप चाहें तो Instagram रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को ऑफ भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको रील देखते वक्त दिखाई देने वाले तीन-डॉट वाले मेनू पर क्लिक करना होगा और यहां आपको नया ‘पिक्चर इन पिक्चर’ नाम का नया टॉगल दिख जाएगा जिसे आप ऑफ कर सकते हैं। हालांकि अभी इंस्टाग्राम कुछ ही लोगों के साथ इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो जल्द ही रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पेश करेंगे, जिसमें पूछा गया था, Instagram कब टिकटॉक और यूट्यूब की तरह पीआईपी यानी ‘पिक्चर इन पिक्चर’ की सुविधा देगा?’ जबकि यूट्यूब और टिकटॉक जैसे ऐप्स में काफी समय से पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का सपोर्ट मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #Instagram #Whatsapp #Technology

RELATED ARTICLE

close button