36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

‘अब उनके बुरे दिन शुरू….’, मायावती पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सियासत गर्मा गई है। उपचुनाव से पहले बसपा (BSP) और सपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस जुबानी जंग में पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक नहीं बल्कि पार्टी सुप्रीमो ही कूद पड़े हैं। मायावती (Mayawati) ने आज ट्वीट करते हुए कांग्रेस (Congress) और सपा पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।

यह भी पढ़ें-मायावती ने याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हुईं आक्रामक

उसके बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी जुबानी जंग में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया है। हालांकि अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्वीट में किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने पीडीए (PDA) की बात करते हुए अपना जवाब दे दिया।

दरअसल मायावती (Mayawati) ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि 1995 में कांग्रेस (Congress) के लोग कहां थे, जब समाजवादी पार्टी ने मुझ पर हमला कराया था। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस (Congress) ने अपना दायित्व क्यों नहीं निभाया? मायावती (Mayawati) ने आगे कहा कि जब कांशीराम जी को अपनी बीमारी की गंभीर हालत में भी हास्पिटल छोड़कर रात को इनके गृह मंत्री को भी हड़काना पड़ा था और विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी।

इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जवाब दिया कि सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों का है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर अपना सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं। इस विरोध का मूल कारण है, भाजपा (BJP) के एक विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की एक सम्मानित भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (Mayawati) का।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Mayawati

RELATED ARTICLE

close button