जम्मू। जम्मू संभाग के जिला डोडा के बाद कश्मीर के उत्तरी इलाके के जिला कुपवाड़ा (Kupwara) के केरन सेक्टर में मुठभेड़ (encounter) शुरू हो गई है। गुरुवार को सीमांत क्षेत्र केरन में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। मौके पर सेना की 6 आरआर और पुलिस के एसओजी के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
यह भी पढ़ें-‘अब तक उनके सिर कट जाने चाहिए थे’, डोडा हमले पर फूटा मुफ्ती का गुस्सा
दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार को मौसम बिगड़ा हुआ है। कई इलाकों में बारिश हुई है। बादल छाए हुए हैं। इससे पहाड़ी इलाके धुंध से घिर जाते हैं। इसी बीच सुरक्षाबल आतंकियों (terrorists) से लोहा ले रहे हैं। उधर डोडा (Doda) में भी मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ (encounter) कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे शुरू हुई जब आतंकवादियों (terrorists) ने सुरक्षा खोज दलों पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी। कठुआ के बनदोता में आतंकी (terrorists) हमले के बाद से ही डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों (security) ने बड़े पैमाने पर खोज अभियान छेड़ रखा है। ड्रोन, यूएवी की मदद ली जा रही है। कठुआ (Kathua) हमले के बाद से जारी तलाशी अभियान के बीच सोमवार को आतंकियों (terrorists) ने डोडा (Doda) में एक बार फिर से घात लगाकर सेना के जवानों पर हमला किया, जिसमें सेना के कैप्टन सहित चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
वहीं ऊधमपुर जिले में भी सुरक्षाबलों (security) ने सर्च आपरेशन तेज कर रखा है। कठुआ हमले के बाद जहां ऊधमपुर और कठुआ जिले की सीमा वाले इलाके में आतंकियों (terrorists) के संभावित रूटों की निगरानी घेराबंदी की गई है, वहीं डोडा में आतंकी हमले के बाद डोडा (Doda) जिले की सीमा से लगते इलाकों में भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #terrorists #encounter #Doda