19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

अब कैमरा क्वालिटी में iPhone को मिलेगी टक्कर, Vivo X300 Series हुई लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo X300 Pro और Vivo X300 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। दोनों फोन फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर चलते हैं। इसके अलावा Vivo X300 Pro और Vivo X300 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। फ्रंट में दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो होल-पंच डिस्प्ले कटआउट में है।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

Vivo X300 Pro डुअल-सिम फोन है जो Android 16-बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। इसमें 6.78-इंच 1,260×2,800 पिक्सल फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट तक, 300Hz टच सैम्पलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 452ppi पिक्सल डेनसिटी है। स्क्रीन P3 कलर गैमट और HDR सपोर्ट करती है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94.85% है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.57) प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और 200-मेगापिक्सल (f/2.67) पेरिस्कोप कैमरा है, जिसमें 100x तक डिजिटल जूम सपोर्ट है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में मिलता है। रियर कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

वनिला मॉडल Vivo X300 में भी वही चिप, ओएस, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स हैं जो Pro वेरिएंट में हैं। इसमें 6.31-इंच 1,216×2,640 पिक्सल फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED स्क्रीन है जबकि बाकी डिस्प्ले फीचर्स समान हैं। इसमें 5,360mAh बैटरी है जो Vivo X300 Pro की 5,440mAh बैटरी से थोड़ी छोटी है।

Vivo X300 में भी ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है, लेकिन Vivo X300 में 200-मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। दोनों मॉडल्स में एक जैसा 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। छोटा होने की वजह से फोन का साइज 150.57×71.92×7.95mm है और वजन लगभग 190g है।

Tag: #nextindiatimes #VivoX300 #VivoX300Pro

RELATED ARTICLE

close button