39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अब जम्‍मू कश्‍मीर में फटा बादल, श्रीनगर-लेह हाईवे बंद; भारी नुकसान की आशंका

कश्मीर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बाद अब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बादल फटने (cloud burst) की सूचना सामने आयी है। कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal) जिले में बादल फटने (cloud burst) से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे मुख्य श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। कई घर और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-बादल फटने के बाद अब हिमाचल में आया भूकंप, लाहौल स्पीति में सहमे लोग

गांदरबल (Ganderbal) जिले के कचेरवान में सड़क क्षति के कारण श्रीनगर-लेह (Srinagar-Leh) मार्ग पर यातायात अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। बादल फटने (cloud burst) से अचानक आई बाढ़ के कारण आवासीय घरों सहित कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है। वहीं मई माह के दौरान बादल फटने (cloud burst) से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी।

जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राजमार्ग के बंद होने से कश्मीर घाटी लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश से कट गई है जबकि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए बालटाल आधार शिविर भी दुर्गम हो गया है। नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार कंगन, गांदरबल (Ganderbal) में बड़े पैमाने पर बादल फटने (cloud burst) से कई सड़कों और फसलों को भी नुकसान हुआ है।

नुकसान का आकलन करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कंगन, गांदरबल (Ganderbal) में बड़े पैमाने पर बादल फटने (cloud burst) से कई सड़कों और फसलों को भी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #cloudburst #Ganderbal #Kashmir

RELATED ARTICLE

close button