37 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

अब इस दिन आएगा CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने बताई तारीख

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं (examinations) में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट (result) घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन अब उनका इन्तजार और भी ज्यादा बढ़ गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षा का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-UP Board की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, देखिए किसने किया टॉप

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट (result) के सम्बन्ध में आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, ’10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के रिजल्ट (result) 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।’ इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा (examinations) में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर, उमंग ऐप सहित अन्य ऐप पर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

बता दें इस साल, देश भर में लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं (examinations) सभी दिन सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गईं थीं।

Tag: #nextindiatimes #CBSE #result #examination

RELATED ARTICLE