27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

नोवाक जोकोविच ने पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड, बच्चों की तरह रोए

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने मेंस टेनिस सिंगल्स के फाइनल में कार्लोस अल्काराज को सीधे सेट में हराकर अपना पहला ओलंपिक (Olympic) गोल्ड मेडल जीता। 27 साल के सर्बिया के जोकोविच (Novak Djokovic) ने स्पेन के अल्काराज के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में एक और उपलब्धि जोड़ दी।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

जोकोविच (Novak Djokovic) इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी हैं। जोकोविच (Novak Djokovic) ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक (Olympic) में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में इटली (Italy) के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ जीत से पहले जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने तीनों ओलंपिक सेमीफाइनल गंवाए थे।

अंत में जोकोविच (Novak Djokovic) ने दोनों सेट्स 7-6(3) और 7-6(2) से जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ओलंपिक (Olympic) में पहला मेडल जीतने के बाद जोकोविच (Novak Djokovic) बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जोकोविच मेडल जीतने के बाद अपने परिवार और सपोर्ट स्टाफ (support staff) के साथ जश्न मनाते समय जोर से रो रहे थे, जबकि हजारों लोग जोर-जोर से उन्हें चीयर कर रहे थे।

जोकोविच (Novak Djokovic) 2008 में बीजिंग में रफेल नडाल, 2012 में लंदन में एंडी मरे और तीन साल पहले तोक्यो में एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) से हार गए थे। इन सभी ने बाद में स्वर्ण पदक जीता। जोकोविच (Novak Djokovic) 1908 के बाद से टेनिस में एकल स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं और उन्होंने स्पेन के 21 वर्षीय अल्काराज को सबसे कम उम्र का स्वर्ण पदक विजेता बनने से रोक दिया।

Tag: #nextindiatimes #NovakDjokovic #Olympic

RELATED ARTICLE

close button