34 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

बड़े-बड़े ब्रांड के साथ जुड़े हैं नोवाक जोकोविच, संपत्ति जानकर पकड़ लेंगे सिर

स्पोर्ट्स डेस्क। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) इस वर्ष भी जिनेवा ओपन (Geneva Open) में भाग लेंगे। वे रोलां गैरोस से पहले क्ले-कोर्ट पर अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। जिनेवा के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि जोकोविक 17 से 24 मई के बीच होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे, जो फ्रेंच ओपन (French Open) के लिए खिलााड़ियों की अंतिम तैयारी का अवसर है।

यह भी पढ़ें-IPL में क्यों चेक किए जाते हैं बल्लेबाजों के बैट? जानें क्रिकेट का ये खास नियम

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का जन्म 22 मई 1987 को सर्बिया के बेलग्रेड में हुआ था। जोकोविच ने 4 साल की उम्र से ही टेनिस (tennis) खेलना शुरू कर दिया था। 18 साल की उम्र में ही जोकोविच ATP की टॉप-100 रैंकिंग में शामिल हो गए थे। इसके बाद साल 2006 की जुलाई में जोकोविच ने अपना पहला ATP खिताब जीता। साल 2008 में जोकोविच ने बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में कांस्य पदक को अपने नाम किया था।

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की मौजूदा कुल नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो वह 240 मिलियन यूएस डॉलर के करीब बताई गई है। साल 2023 में नोवाक जोकोविच अब तक 4 मिलियन यूरो से अधिक की प्राइज मनी जीत चुके हैं। साल 2003 से किसी भी दूसरे टेनिस (tennis) खिलाड़ी के मुकाबले अब तक नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीती है।

मौजूदा वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस (tennis) खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने साल 2014 में मोनाको में मोंटे कार्लो के पास एक लक्जरी घर खरीदा था। इस समय उनके घर की कीमत लगभग 5.1 मिलियन यूएस डॉलर के आसपास है। इसके अलावा जोकोविच के पास दूसरे देशों में भी घर है। टेनिस (tennis) के इस महान खिलाड़ी को महंगी कारों का भी शौक है, जिसमें उनके पास एस्टन मार्टिन, प्यूज़ो, मर्सिडीज बेंज, बेंटले और बीएमडब्ल्यू कंपनी की कारें हैं।

Tag: #nextindiatimes #NovakDjokovic #tennis

RELATED ARTICLE

close button