नई दिल्ली। 18 वीं लोकसभा (Lok Sabha) के पहले सत्र की आज शुरुआत से पहले एक तरफ संसद भवन (Parliament) में सांसद शपथ ग्रहण कर रहे थे तो दूसरी तरफ संसद भवन के बाहर विपक्ष के लोग संविधान बचाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सबसे पहले सदन में शपथ ली। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संबोधन पर सवाल उठाया।
यह भी पढ़ें-18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर के पद पर इन्होंने ली शपथ
पीएम मोदी (PM Modi) की बातों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जमकर निशाना साधा। खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रथागत शब्द आज जरुरत से ज्यादा बोले। इसे कहते हैं रस्सी जल गई, बल नहीं गया। पार्टी (Congress) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पास देने के लिए कुछ भी नया नहीं है।
खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आगे लिखा कि अगली जनगणना लंबे समय से मोदी सरकार (PM Modi) ने लंबित रखी है, जातिगत जनगणना पर भी वह बिल्कुल चुप थे। खड़गे ने लिखा कि पीएम मोदी (PM Modi) आप विपक्ष को नसीहत दे रहे हैं। 50 साल पुराने आपातकाल की याद दिला रहे हैं, पिछले 10 साल के अघोषित आपातकाल को भूल गए जिसका जनता ने अंत कर दिया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) ने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया है कि वे लोगों के फैसले का सही मतलब समझते हैं। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि, “गैर-जैविक प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव में व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक रूप से करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने हमेशा की तरह संसद के बाहर अपना ‘देश के नाम संदेश’ दिया है। पीएम (PM Modi) ने अपने संबोधन में कुछ भी नया नहीं कहा है। हमेशा की तरह विषयांतर ही बोला है।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #Congress