11 C
Lucknow
Tuesday, December 2, 2025

टाइगर श्रॉफ ही नहीं, इनसे भी जुड़ा दिशा पाटनी का नाम; जानें अभिनेत्री की नेटवर्थ

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हालांकि इस बार वे अपनी फिल्मों या ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बरेली में उनके घर के बाहर देर रात हुई गोलीबारी की घटना की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने इलाके के लोगों और बागी 2 स्टार के परिवार को झकझोर कर रख दिया है। टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस का सबसे चर्चित रिश्ता था। दिशा और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी जबरदस्त रही है। दोनों को अक्सर साथ में लंच डेट्स, जिम सेशंस और छुट्टियों पर देखा गया।

टाइगर से पहले दिशा पाटनी का नाम टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान से भी जुड़ चुका है। बताया जाता है कि दोनों कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में थे। दोनों की मुलाकात करियर के शुरुआती दिनों में हुई थी। दोनों एक साथ मॉडलिंग करते थे और इसी दौरान प्यार में पड़ गए थे। दिशा पाटनी को एक विदेशी मॉडल और फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर के साथ कई बार स्पॉट किया गया। जिम से लेकर कैफे में दोनों साथ नजर आया करते थे। दोनों अक्सर साथ में पार्टीज, इवेंट्स और फंक्शन्स में भी नजर आते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ लगभग 99 करोड़ रुपये है। उनका सफर कैडबरी के एक एड से शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कई ग्लोबल ब्रांड्स का रिप्रेजेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री प्रति फिल्म 5 से 7 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं और वे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं।

Tag: #nextindiatimes #DishaPatani #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button