मुंबई। ‘इंडियन आइडल 15’ (Indian Idol 15) का सफर खत्म हो चुका है और शो को अपना विनर (winner) भी मिल चुका है। 6 अप्रैल 2025 को शो का फिनाले हुआ, जिसमें विनर के तौर पर मानसी घोष (Manasi Ghosh) के नाम का ऐलान हुआ। मानसी घोष को इस सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार भी ईनाम में मिली है। ऐसे में हर कोई मानसी घोष के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए मानसी घोष के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ (Indian Idol 15) की विनर बनीं मानसी घोष (Manasi Ghosh) कोलकाता की रहने वाली हैं। मानसी छोटी उम्र से ही सिंगिंग की शौकीन रही हैं। वह बचपन से ही प्रोफेशनल सिंगर बनने का सपना देखती आई हैं। मानसी 24 साल की हैं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। इंडियन आइडल 15 से अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मानसी इससे पहले भी एक रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

मानसी घोष (Manasi Ghosh) इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) से पहले ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मानसी इस शो की फर्स्ट रनरअप रही थीं। अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर मानसी तब काफी छोटी थीं, जब उन्होंने घर की आर्थिक जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा लीं और अपने माता-पिता से घर लेने का भी वादा किया है।
सिंगिंग में माहिर मानसी घोष (Manasi Ghosh) एक और कला में माहिर हैं। मानसी को बचपन से ही डांस का शौक रहा है और उन्होंने डांस क्लासेस भी ली हैं। लेकिन, फिर धीरे-धीरे मानसी ने सिर्फ सिंगिंग पर अपना फोकस रखने का फैसला लिया और अब अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ‘इंडियन आइडल 15’ (Indian Idol 15) की विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। मानसी अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। उन्होंने ललित पंडित की अपकमिंग फिल्म ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए सिंगर शान के साथ मिलकर गाना गाया है।
Tag: #nextindiatimes #ManasiGhosh #IndianIdol15