श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों (terrorist) ने बैसरन घाटी के पास घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों (tourists) के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत की खबर सामने आ रही है। हमलावरों ने कथित तौर पर सेना और पुलिस की वर्दी पहनकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें-अंडा सेल को क्यों कहते हैं सबसे ज्यादा भयानक; यहीं कैद रहेगा तहव्वुर राणा
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब आतंकियों (terrorist) ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों (tourists) को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले भी इस तरह के हमले घाटी में हो चुके हैं। बीते साल जयपुर से आए एक कपल को आतंकियों ने श्रीनगर में निशाना बनाकर फायरिंग की थी। ये आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में चुनावों से ठीक पहले हुआ था, जो कि पाकिस्तान परस्त आतंकवाद की लोकतंत्र से बौखलाहट की तस्दीक करता है।

9 जून 2024 को जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर आतंकियों (terrorist) ने हमला किया। इस हमले में नौ लोग मारे गए, जिनमें सात तीर्थयात्री, एक ड्राइवर और एक कंडक्टर शामिल थे। बस पर अंधाधुंध गोलीबारी के बाद वह खाई में गिर गई, जिससे 33 अन्य लोग घायल हुए। 14 नवंबर 2005 को श्रीनगर के लाल चौक इलाके में एक सिनेमाहॉल के पास आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित चार लोग मारे गए, जबकि 17 अन्य घायल हुए, जिनमें एक जापानी पर्यटक भी शामिल था।

साल 2000 में आतंकियों (terrorist) ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर दो बड़े हमले किए। 1 और 2 अगस्त को अनंतनाग और डोडा जिले में हुए हमलों में लगभग 100 लोग मारे गए। 2 अगस्त को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप पर हुए हमले में 21 तीर्थयात्री, सात स्थानीय दुकानदार और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। 4 जुलाई 1995 को पहलगाम के लिद्दरवाट इलाके में हरकत-उल-अंसार नामक आतंकी संगठन ने छह विदेशी पर्यटकों और दो गाइड को अगवा कर लिया। पर्यटक अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और जर्मनी के थे।
Tag: #nextindiatimes #terrorist #PahalgamTerroristAttack