33.3 C
Lucknow
Sunday, May 4, 2025

जिन्ना नहीं सबसे पहले इस व्यक्ति ने उठाई थी पाकिस्तान की मांग !

नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam attack) के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता रद कर दिया था। वहीं अब पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बगलिहार बांध (Baglihar dam) का पानी रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने चिनाब नदी (Chenab river) पर बने बगलिहार बांध का पानी बंद कर दिया है। सरकार जल्द ही झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध का पानी रोकने की भी योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें-रोहिंग्या मुसलमान कौन होते हैं, सरहदें फांदकर क्यों आते हैं भारत; जानें वजह

इस सबके बीच लोगों को पाकिस्तान (Pakistan) बनने की कहानी बरबस ही याद आ जाती है लेकिन आखिर पहली बार पाकिस्तान के नाम से अलग देश बनाने की मांग किसकी थी, मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) या रहमत अली (Rahmat Ali)। चलिए आपको बताते हैं। इसकी कहानी शुरू होती है 1930 से। चौधरी रहमत अली कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने पहली बार अपने दोस्तों के बीच एक अलग मुस्लिम देश बनाने का आइडिया सामने रखा। धीरे-धीरे यह मांग अपने कई पड़ाव को पार करते हुए आगे बढ़ी।

16 नवंबर 1897 को ब्रिटिश भारत के पंजाब इलाके के बालाचौर में जन्मे रहमत अली (Rahmat Ali) ने अपने विचार को अमली जाना पहनाने के लिए कदम आगे बढ़ाए। साल 1933 में तीसरे राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान लंदन में ब्रिटिश और भारतीय प्रतिनिधियों के बीच अपने विचार रखने की कोशिश की और करवां आगे बढ़ता गया। इस कदम के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट की शुरुआत की ओर देखते ही देखते मुस्लिम लीग ने इसका झंडा हाथ में उठा लिया। मुस्लिम लीग के कारण यह मान लिया गया कि पाकिस्तान (Pakistan) नाम से अलग देश की मांग मोहम्मद अली जिन्ना ने की है। बाद में जिन्ना को ही पाकिस्तान का संस्थापक कहा और माना गया।

दिलचस्प बात है कि मुस्लिम देश का आइडिया और उसे पाकिस्तान नाम देने का काम रहमत अली ने ही किया था लेकिन उन्हें ही पाकिस्तान (Pakistan) ने देश से बाहर निकाल दिया। रहमत अली (Rahmat Ali) ने मुस्लिम देश की जो कल्पना की थी असल में पाकिस्तान वैसा नहीं था। पाकिस्तान को लेकर उनकी सोच थी जिन्ना के फैसले के बाद वो पूरी नहीं हो सकी। यही वजह रही कि उन्होंने जिन्ना को लेकर ही मोर्चा खोल दिया। दिल खोलकर अपनी बात रखी। यह पाकिस्तान के कई दिग्गजों को नगवार गुजरा और रहमत के बागी तेवरों के कारण उन्हें देश से निकाल दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #IndiaPakistantension #Pahalgamattack

RELATED ARTICLE

close button