नई दिल्ली। कल ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल से लिखे गए एक पत्र से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो जल्द ही बाहर आ सकते हैं लेकिन इन संभावनाओं पर आज विराम लग गया। शराब नीति (liquor policy) से जुड़े मामले में आज भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी भावुक चिट्ठी, बोले-‘जल्द ही बाहर मिलेंगे’
दिल्ली शराब नीति (liquor policy) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। उधर कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा अब तक एक एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया।
बता दें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पिछले साल 26 फरवरी से जेल में बंद हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का ये दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति (liquor policy) में बदलाव किया था। इससे आप नेताओं को बड़ी राशि रिश्वत के तौर पर मिली। गौरतलब है कि कल ही जेल से सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली की जनता के लिए एक पत्र लिखा था और कहा था कि जल्द ही बाहर मिलेंगे।

उधर इस शराब काण्ड (liquor policy) को लेकर जेल से बाहर निकलते ही आप नेता संजय सिंह सरकार पर हमलावर हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे क्यों कि ये घोटाला आम आदमी पार्टी ने नहीं बीजेपी ने किया है। उन्होंने इस संबंध में अपने तर्क भी रखे थे।
Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #liquorpolicy