35.8 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

‘नो प्याज, लहसुन…’ जानें Met Gala के ऐसे नियम; जिन्हें तोड़ा तो हो जाएंगे बैन

एंटरटेनमेंट डेस्क। मेट गाला (Met Gala) में इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। कियारा ने तो सोशल मीडिया पर अपडेट्स देना भी शुरू कर दिया है। मेट गाला आज से होना है। इसमें स्टार्स लग्जरी फैशन और क्रिएटिविटी को शोकेस करते हैं। यहां स्टार्स का यूनिक स्टाइल देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें-क्या है मेट गाला और क्यों है इतना खास; जानें सब कुछ यहां

वैसे तो मेट गाला (Met Gala) हमेशा ही चर्चा में रहता है लेकिन इस हाई प्रोफाइल स्टार स्टड इवेंट में कई सारे रूल्स होते हैं, जो हर सेलिब्रिटी को फॉलो करने होते हैं। अगर स्टार्स इन रूल्स को फॉलो न करें तो वो परमानेंटली बैन हो सकते हैं। मेट गाला में स्ट्रिक्ट नो फोन पॉलिसी है। मेट गाला के अंदर से आपको कभी भी पर्सनल फोटोज, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट नहीं दिखती है क्योंकि वहां फोन ले जाने की परमिशन नहीं है।

Anna Wintour ये सुनिश्चित करती हैं कि मेट गाला (Met Gala) में फैशन हाइलाइट हो, जहां गेस्ट अपनी स्टाइल, एलिगेंस और खुशबू को शोकेस करते हैं। इसीलिए कुछ खाने के आइटम वहां बैन हैं, इसमें लहसुन, प्याज और पार्सले शामिल हैं। ब्रुशेटा जैसी डिशेज भी सर्व नहीं की जाती हैं। इस इवेंट में जो भी एक्टर्स आउटफिट पहनते हैं वो पहले से ही अप्रूव होते हैं। Anna Wintour खुद सारे सेलिब्रिटीज के आउटफिट अप्रूव करती हैं।

एक बार मेट गाला (Met Gala) के अंदर गेस्ट एंट्री कर लेते हैं तो वो स्मोक नहीं कर सकते हैं फिर चाहे वो कितना ही पावरफुल सेलिब्रिटी क्यों न हो। ये इसीलिए है क्योंकि स्मोक की वजह से स्टाइल, डिजाइनर कपड़ों के खराब होने का डर रहता है। वोग के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर Ward Durrett के मुताबिक, मेट गाला में कौन किसके पास बैठेगा इसे लेकर बहुत प्लानिंग होती है। खास बात ये है कि पति-पत्नी को कभी भी एक-दूसरे के साथ में नहीं बैठाया जाता। मेट गाला में दूसरे लोगों से बॉन्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

मेट गाला में किसी को भी बिना इंविटेशन के एंट्री नहीं मिलती है। हर गेस्ट की एंट्री Vogue Editor-in-Chief Anna Wintour अप्रूव करती हैं। हर स्टार को अपनी सीट के लिए पेमेंट करनी पड़ती है। हर सीट और टेबल के साथ प्राइज टैग अटैच रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिविजुअल टिकट की कीमत लगभग 75,000 डॉलर है। वहीं टेबल की कीमत 350,000 डॉलर या उससे ज्यादा हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #MetGala2025 #KiaraAdvani

RELATED ARTICLE

close button