37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

नीतीश रेड्डी ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में मनाया पहले अर्धशतक का जश्न, वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मेलबर्न (Melbourne) क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया, जिसका जश्न उन्होंने अनोखे अंदाज में मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

दरअसल नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) अपने बल्ले से ‘पुष्पा’ अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न (Melbourne) में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली फिफ्टी जड़ने के बाद पुष्पा फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। नीतीश ने फिफ्टी रन बनाते ही अपने बैट से पुष्पा वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका ये अंदाज देख फैंस खुश हो गए।

अल्लू (Allu Arjun) का फिल्म में डायलॉग है ‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’। नीतीश (Nitish Reddy) ने भी खुद को ‘फायर’ साबित किया और अपनी बैटिंग से सुंदर के साथ मिलकर भारत को एक बार फिर से फॉलोऑन से बचाया। रेड्डी ने 80 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए, जिसमें एक छक्का और 4 चौके शामिल रहे। इस टेस्ट सीरीज (Test series) के दौरान डेब्यू करने वाले नीतीश ने ये साबित कर दिखाया कि वह आने वाले समय में भारत के बेहतरीन ऑलराउडर के तौर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं।

भारतीय टीम की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई हैं। दोनों ने मिलकर भारत के फॉलोऑन से बचाया। खबर लिखे जाने तक दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी हैं। सुंदर (33) और नीतीश (67) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #NitishReddy #Australia #Testseries

RELATED ARTICLE

close button