39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एक ही फ्लाइट से दिल्ली निकले नीतीश कुमार और तेजस्वी, हलचल तेज

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच बुधवार को दिल्ली में दोनों गठबंधनों की बैठक हो रही है। ऐसे में जेडीयू (JDU) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें-छात्र की हत्या के बाद नीतीश पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, बोलीं-‘ये मंगलराज है’

सोशल मीडिया पर इन नेताओं की विमान में बैठे हुए तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नीतीश (Nitish Kumar) आगे बैठे हैं, जबकि तेजस्वी उनके पीछे बैठे हैं। विमान में सवार होने से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में कहा कि देश में मोदी फैक्टर खत्म हो गया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि नीतीश और तेजस्वी (Tejashwi Yadav) फ्लाइट में ही कोई बड़ा खेल कर सकते हैं।

जेडीयू (JDU) नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है और आगे भी रहेगी। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद भी उसी फ्लाइट में मौजूद हैं। चिराग पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह और उनकी पार्टी भाजपा के साथ हैं।

गौरतलब है कि एनडीए (NDA) में शामिल जदयू (JDU) ने पहली बार भाजपा से कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 17 और जदयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लोजपा (रामविलास) को पांच और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली थी। भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) ने 12-12 सीटें जीतीं, जबकि लोजपा (रामविलास) ने पांच और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक सीट जीती।

Tag: #nextindiatimes #JDU #TejashwiYadav #nitishkumar

RELATED ARTICLE

close button