26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

नीति आयोग की बैठक शुरू, सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बनाई दूरी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल (Governing Council) की बैठक शुरू हो गई है। देश भर के मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर (Cultural Center) में हो रही है। इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़ें-बंगाल के राज्यपाल की CM ममता को चेतावनी, कहा-‘दीदीगिरी स्वीकार नहीं’

कांग्रेस (Congress) और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक का बहिष्कार करने पर बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, ‘कांग्रेस (Congress) की शुरू से ही यह मानसिकता रही है कि उन्हें विकास कार्यों में भी राजनीति करनी है। आज विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक है, नीति आयोग कोई बीजेपी का ढांचा नहीं है। नीति आयोग (NITI Aayog) जब भी बैठक करती है तब वह हर राज्य के विकास मॉडल को तय करती है यह एक संघीय ढांचा है, लेकिन समस्या यह है कि कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए है।

तमिलनाडु, तेलंगाना (Telangana), कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में शामिल होने से इनकार किया है। नीति आयोग (NITI Aayog) की आज होने वाली बैठक से हेमंत सोरेन ने दूरी बना ली है। पहले खबर थी कि वह बैठक में भाग लेंगे लेकिन अब वह INDIA गठबंधन के फैसले के साथ रहेंगे। इसकी बड़ी वजह केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी रही।

नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल नहीं हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उन्होंने अधिकृत किया था लेकिन नीति आयोग के नियम के मुताबिक सीएम के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए नीति आयोग (NITI Aayog) की तरफ से सम्राट चौधरी को मीटिंग में शामिल होने का परमिशन नहीं मिला। इसलिए सम्राट चौधरी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #NITIAayog #CM #meeting

RELATED ARTICLE

close button