30.8 C
Lucknow
Sunday, August 10, 2025

Nissan Magnite का Kuro Edition लांच, दमदार इंजन के साथ शानदार है थीम

ऑटो डेस्क। निसान की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Nissan Magnite के नए एडिशन के तौर पर Kuro Edition को लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से इसमें कई नए फीचर्स और नई थीम को दिया गया है।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक! जल्द लांच होगी मारुति और Mahindra की दो नई सस्ती SUVs

साथ में एसयूवी के मेटेलिक ग्रे रंग को टेक्ना, टेक्ना+ और एन कनेक्टा वेरिएंट्स में उपलब्‍ध करवाया गया है। Nissan Magnite के कुरो एडिशन में निर्माता की ओर से काले रंग की थीम को दिया गया है। इस थीम को एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी दिया गया है। एसयूवी के डैशबोर्ड के साथ ही गियर शिफ्ट लीवर, स्‍टेयरिंग, सन वाइजर और डोर ट्रिम पर इसे देखा जा सकता है।

Nissan Magnite कुरो एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें काले रंग की छत, ड्यूल डिजिटल स्‍क्रीन, आर्कमिस ऑडियो सिस्‍टम, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम, इलूमिनेटिड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्‍ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Nissan Magnite की ओर से इस एडिशन को टर्बो पेट्रोल और सामान्‍य इंजन दोनों ही तरह के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध करवाया गया है। इसके एक लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 71 बीएचपी की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है। निसान की ओर से मैग्‍नाइट के कुरो एडिशन को भारत में 8.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #NissanMagnite #KuroEdition

RELATED ARTICLE

close button