नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने आज NIRF 2024 Ranking की घोषणा कर दी है। देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों (universities), कॉलेजों (colleges) की लेटेस्ट NIRF RANKING जारी की जा चुकी है। विभिन्न कैटेगरी जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, डेंटल, फार्मेसी, लॉ सहित अन्य सभी कैटेगरी के टॉप कॉलेजों (colleges) की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें-यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन होगी परीक्षा
जारी हुए NIRF RANKING को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देख सकते है। नीट, सीयूईटी जैसे परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए जारी हुए NIRF RANKING से काफी मदद मिलेगी, छात्र अपने लिए बेहतर कॉलेज (colleges) का चुनाव कर सकेंगे। आपको बता दें NIRF RANKING को एमएचआरडी के द्वारा अप्रूव किया गया था और इसे 23 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया था।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 (NIRF Ranking 2024) के ओवरऑल कैटेगरी में हर बार की तरह इस बार भी आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने बाजी मारी है। ओवरऑल कैटेगरी में यह संस्थान 2019 से लेकर अब तक अव्वल ही आता रहा है जबकि इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी यह संस्थान (colleges) 2016 से अब तक पहले स्थान पर बरकरार है।
NIRF RANKING 2024 के अनुसार ओवरऑल टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स (colleges) की लिस्ट में आईआईटी मद्रास (IIT Madras), आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur), आईआईटी खड़गपुर, एम्स-नई दिल्ली, आईआईटी रूड़की, आईआईटी गुवाहाटी, जे.एन.यू.-नई दिल्ली (JNU-New Delhi.) शामिल हैं।
Tag: #nextindiatimes #colleges #IITMadras #NIRFRANKING