26 C
Lucknow
Wednesday, September 17, 2025

मध्य प्रदेश में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत, CM यादव ने जताया शोक

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां दीवार (wall) गिरने से नौ बच्चों (children) की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, बीच नदी में फंसे कांवड़ यात्री

बताया जा रहा है कि सावन के महीने में बच्चे (children) कच्ची मिट्टी से हरदौल मंदिर के पास शिवलिंग (Shivling) बनाने के लिए इकट्ठा थे इस दौरान पास की एक दीवार (wall) भरभरा कर गिर गई जिसमें दबकर 9 बच्चों (children) की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया।

वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मलबे को हटाने का काम शुरूकर दिया, जिसके बाद (wall) के नीचे दबे बच्चों (children) को निकाला गया। नगर परिषद और पुलिस राहत कार्य में लगे हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रहली क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य (rescue) का जायजा लिया। वहीं घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

वहीं सीएम यादव (Mohan Yadav) ने एक्स पर पोस्ट किया, ”आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार (wall) गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से यही प्रार्थना है कि, दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति मिले। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों (children) को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। ओम शांति।।”

Tag: #nextindiatimes #children #wall #MadhyaPradesh

RELATED ARTICLE

close button