24 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

सिद्धार्थनगर में रात्रि गश्त की खुली पोल, सेंध मारकर लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जनपद के उसका थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में सोमवार रात एक घर में बड़ी चोरी हुई। चोरों ने घर में घर में लगभग लाखों के जेवरात और लगभग ₹40,000 नकदी पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है और ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें-राप्ती नदी पर ‘रिवर रैंचिंग’ कार्यक्रम का आयोजन, मत्स्य विकास मंत्री ने कहा ये…

इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है। आपको बता दें कि चोरों ने कर्मा गांव निवासी विमलेश शर्मा के घर के दो कमरों की सेंड काटकर ₹40,000 नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना का पता मंगलवार तड़के करीब पांच बजे चला, जब विमलेश शर्मा उठे और कमरों के ताले टूटे पाए।

विमलेश शर्मा के अनुसार, चोरों ने घर में रखे दो बक्सों, एक अटैची और कपबोर्ड को खंगाला। वे कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और सेंड काटकर प्रवेश किया गया था, जिससे पता चलता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे।

परिवार ने तत्काल आसपास खोजबीन शुरू की। गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में चोरी किए गए बक्से और अटैची खाली हालत में मिले। चोर नकदी और जेवर लेकर भाग गए थे, जबकि अन्य सामान खेत में फेंक दिया गया था।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime

RELATED ARTICLE

close button