26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बंगाल में NIA की टीम पर हमला, TMC नेता के घर छापा मारने पहुंची थी टीम

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में केंद्रीय टीम पर जानलेवा हमले की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले ED की टीम पर जांच करने के दौरान हमला हुआ उसके बाद आज सुबह NIA की टीम पर कुछ लोगों ने अटैक कर दिया। इस हमले में एनआईए के दो अफसरों के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें-ED ने केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

आपको बता दें केंद्रीय जांच टीम पर हमले की यह दूसरी घटना हुई है। एनआईए (NIA) की टीम पूर्वी मेदिनीपुर (Medinipur) के भूपतिनगर में हुए बम धमाके की जांच करने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पहुंची थी। इसी दौरान एनआईए की टीम पर अचानक हमला किया गया। जानकारी मिली है कि एनआईए (NIA) की टीम ने भूपतिनगर में पूछताछ के लिए एक शख्स को पकड़ा। उसे लाते वक्त एनआईए की टीम की गाड़ियों पर हमला किया गया। एनआईए (NIA) की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।

वहीं पूर्वी मेदिनीपुर (Medinipur) जिले की पुलिस का कहना है कि एनआईए (NIA) के अफसर पुलिस सुरक्षा मिलने से पहले ही भूपतिनगर पहुंच गए थे। पुलिस ने कहा है कि शिकायत लिखित रूप में मिलने पर जांच की जाएगी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कर ली गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को तड़के ही एनआईए (NIA) की टीम पूर्वी मेदिनीपुर (Medinipur) के भूपतिनगर पहुंच गई थी। उसी दौरान हमले की घटना हो गयी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इससे पहले इसी साल 5 जनवरी को ईडी की टीम पर हमला किया गया था। ईडी (ED) की टीम पश्चिम बंगाल के बशीरहाट जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) गई थी। टीएमसी के नेता रहे शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित ठिकानों पर ईडी (ED) की टीम ने छापा मारा था। उसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इस जानलेवा हमले में ईडी के कई अफसर गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Tag: #nextindiatimes #ED #NIA #westbengal

RELATED ARTICLE

close button