श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव के बीच एनआईए (NIA) की टीम ने सात जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी उन जगहों पर की गई है, जिनका संबंध हाइब्रिड आतंकियों (terrorists) और ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) से है। दरअसल यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) में हुए बस हमले से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर
NIA की टीम शुक्रवार सुबह विभिन्न जगहों पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। जिस जगह पर एनआईए की ओर से छापेमारी की जा रही है, वह हाइब्रिड आतंकियों (terrorists) और ओवर ग्राउंड वर्करों से जुड़ी है। ओवर ग्राउंड वर्कर वे लोग होते हैं, जो आतंकियों (terrorists) की मदद करते हैं लेकिन सीधे तौर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी रियासी बस हमला मामले में आतंकियों द्वारा की जा रही है। NIA की कई टीमें आज सुबह से ही राजौरी और रियासी (Reasi) जिलों में तलाशी ले रही हैं।
बता दें कि 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी मंदिर से जम्मू संभाग के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों (pilgrims) को ले जा रही बस को निशाना बनाया था। यह हमला रियासी (Reasi) जिले के पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में किया गया था। आरोप है कि आतंकवादियों (terrorists) ने रसद सहायता प्रदान करने वाले ओजीडब्ल्यू द्वारा बस के चालक पर गोलीबारी की, जिसके बाद बस खाई में गिर गई।
पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस क्रूर आतंकवादी (terrorists) हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है लेकिन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने कहा कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी संगठन द्वारा किया गया था।
Tag: #nextindiatimes #NIA #terrorists #JammuandKashmir