30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अमृतपाल के रिश्तेदारों के 14 ठिकानों पर NIA की रेड, तीन गांवों में छापेमारी

अमृतसर। केंद्रीय जांच एजेंसी ने श्री हरगोबिंदपुर के तीन गांवों में रेड (raid) की है। जिनके घरों में केंद्रीय एजेंसी (NIA) ने रेड की। वह खालिस्तानी समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थक बताए जा रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार छापेमारी (raid) अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें-सांसद अमृतपाल सिंह का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स के साथ जालंधर से हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार श्री हरगोबिंदपुर के कसबा घुमान, गांव मचरावां और भामंड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ से छापेमारी की गई है। गुरमुख सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी घुमान, लखविंदर कौर पत्नी बचित्तर सिंह वासी भामंड़ी और बलजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी मचरावां के घरों पर रेड (raid) की जा रही है।

बाघापुराना के कस्बा समालसर में एनआईए (NIA) ने शुक्रवार को सुबह ही कविशर मखन सिंह मुसाफिर के घर पर रेड (raid) की है। मखन सिंह मसाफिर घर पर नहीं है और एनआईए टीम की तरफ से सरपंच व अन्य गांव निवासियों की हाजिरी में घर पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) की टीम सुबह 5 बजे यहां पहुंची थी और तभी से जांच की जा रही है।

डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh jail) में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के जीजा और रिश्ते में लगते चाचा परगट सिंह के घर पर छापामारी (raid) की है। आरोपित का जीजा मेहता और परगट सिंह रइया के फेरूमान रोड पर रहता है। पता चला है कि जांच एजेंसी ने दोनों के घरों से डीवीआर, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।

Tag: #nextindiatimes #NIA #raid #AmritpalSingh

RELATED ARTICLE

close button