36.6 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

ISIS भर्ती मामले में NIA की तमिलनाडु में बड़ी रेड, 25 जगहों पर एक साथ छापे

चेन्नई। इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई की है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ISIS से जुड़े 15 ठिकानों पर मंगलवार (28 जनवरी) को छापेमारी की गई। सीरकाजी (Sirkazhi) और थिरुमुलैवासल में तलाशी ली गई। यह जांच ISIS के उस मॉडल के खिलाफ हो रही है, जिसके जरिए युवाओं को कट्टरपंथ बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, दीवार से टकराया प्लेन; 85 लोगों की मौत

केरल, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के युवाओं को ISIS में भर्ती कराने की कोशिश हो रही है। चेन्नई के कई इलाकों में छापेमारी जारी है। चेन्नई के मायिलादुथुरई समेत कई इलाकों पर एनआईए (NIA) की छापेमारी जारी है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। एजेंसी ने 25 जनवरी को दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। ये लोग प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े थे।

एनआईए (NIA) ने पहले भी तमिलनाडु में तंजावुर, तिरुचि, कोयंबटूर, मदुरै और अन्य इलाकों में इसी तरह की छापेमारी की है। ये छापे मुख्य रूप से प्रतिबंधित पीएफआई के पूर्व सदस्यों को लेकर डाले गए थे, जिसे केंद्र सरकार ने 2022 में प्रतिबंधित कर दिया था। आज मंगलवार की यह कार्रवाई कथित तौर पर तंजावुर में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) नेता रामलिंगम की 2019 में हुई हत्या की जांच से जुड़ी है।

रामलिंगम की कथित तौर पर 5 फरवरी, 2019 को पीएफआई सदस्यों द्वारा हत्या कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने वंचित समुदायों के बीच जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया था। इस मामले में एनआईए (NIA) ने पहले 18 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। 24 सितंबर, 2024 को एनआईए ने चेन्नई, कन्याकुमारी और पुदुकोट्टई सहित तमिलनाडु में 12 स्थानों पर छापे मारे थे।

Tag: #nextindiatimes #NIA #Taminadu #ISIS

RELATED ARTICLE

close button