पंजाब। सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के इस्तीफे की खबर को बीजेपी ने झूठा बताया है। पंजाब BJP के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि जाखड़ (Sunil Jakhar) पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के रूप में वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उनके इस्तीफे की खबर…विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा दुष्प्रचार है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा (resignation) नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले BJP को जोर का झटका, सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा
हालांकि इससे पहले खबर थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पंजाब BJP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। एक साल पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी। सूत्रों ने ये भी बताया था कि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा (resignation) मंजूर नहीं किया है। सुनील जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। इस्तीफा (resignation) देने को लेकर उन्होंने चुप्पी साधे रखी है।
जाखड़ (Sunil Jakhar) को पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी ने 4 जुलाई 2023 को उन्हें पंजाब BJP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी मगर 14 महीने बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) हारने के बावजूद बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू के केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। बिट्टू को BJP ने राजस्थान से राज्यसभा भेजा है। जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मई 2022 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2023 में बीजेपी ने उन्हें पंजाब बीजेपी की कमान सौंपी थी। सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के इस्तीफे पर केंद्रीय नेतृत्व ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। पंजाब बीजेपी के प्रभारी विजय रुपानी के मुताबिक सुनील जाखड़ की पार्टी के नियमित कार्यक्रमों में लगातार हिस्सेदारी जारी है।
Tag: #nextindiatimes #SunilJakhar #BJP #election