सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में सदर कोतवाली के ग्राम पंचायत कोड़रा ग्रांट के टोला सेखोनिया चौराहा पर शुक्रवार शाम एक झोलाछाप (doctor) ने एक नवजात को गलत दवा और इंजेक्शन लगा दिया। जिससे दो दिन पूर्व जन्मे नवजात (newborn) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद झोलाछाप वहां से फरार हो गया। परिजनो ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सरकारी राशन बेचते धरा गया कोटेदार, दुकान सीज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बुकनिहा खालसा गांव निवासी रामबहादुर ने आरोप लगाया कि पत्नी पूजा ने 30 जुलाई को पुत्र को जन्म दिया था। प्रसव पीड़ा होने पर वह संस्थागत प्रसव के लिए उपकेंद्र लुचुइया ले गए थे। नवजात (newborn) को बुखार होने पर परिजन उपचार कराने के लिए सेखोनिया चौराहा स्थित झोलाछाप के पास गए।

वहां पर झोलाछाप ने पहले नवजात को दवा पिलाई। इसके बाद भी जब नवजात (newborn) का बुखार नहीं कम हुआ तो परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज जाने लगे लेकिन झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाने के बाद ठीक होने का आश्वासन दिया। इसके 15 मिनट बाद ही तबीयत और खराब होने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मृत्यु हो गई। यह देख आरोपित झोलाछाप वहां से फरार हो गया।
एसएचओ सदर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस जवानों को भेजा गया है। मौके पर एक युवक मिला है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर उसे पूछताछ के लिए पकड़ा है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फिलहाल दूध मुहे मासूम की मौत के बाद पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #newborn #Siddharthnagar