स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ भारत दौरे पर नोएडा स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक होने वाले एकमात्र टेस्ट और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम (Test team) की घोषणा की है। टीम की कमान टिम साउदी को सौंपी गई है तो टॉम लाथम (Tom Latham) को उपकप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
वहीं पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में तेज गेंदबाज विल ओ रूर्के और बेन सियर्स में शामिल किया गया है। माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की गंभीर अकिलीज़ चोट और फरवरी में उंगली टूटने के बाद करीब 18 महीने बाद टेस्ट टीम (Test team) में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में वेलिंगटन में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) की पारी की जीत में पांच विकेट लिए थे।

उपमहाद्वीप पर मैचों के दौरान स्पिन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड ने पहले ही टिम साउदी (Tim Southee) और उनके साथी तेज गेंदबाजों को हर मैच में इस्तेमाल नहीं किए जाने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप के टेस्ट (Test team) दौरे पिचों की प्रकृति और गर्मी तथा नमी के कारण तेज गेंदबाजों से कुछ कठिन सवाल पूछ सकते हैं।
न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम स्क्वॉड:
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर , बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग
न्यूजीलैंड (New Zealand) का आगामी टेस्ट शेड्यूल:
एकमात्र टेस्ट बनाम अफगानिस्तान, नोएडा, 9-13 सितंबर
पहला टेस्ट बनाम श्रीलंका (Sri Lanka), गॉल, 18-22 सितंबर
दूसरा टेस्ट बनाम श्रीलंका (Sri Lanka), गॉल, 26-30 सितंबर
Tag: #nextindiatimes #NewZealand #Testteam #SriLanka