स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुक्रवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के 13 खिलाड़ियों में से टीम चुनी जाएगी क्योंकि मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
कीवी टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है, जो ग्रोइन समस्या के कारण भारत के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड के बीच 28 नवंबर से टेस्ट सीरीज (Test series) का आगाज होगा। टॉम लैथम टीम के कप्तान बने रहेंगे। तेज गेंदबाज टिम साउथी ने घोषणा की है कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनकी आखिरी होगी।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2024/11/image-127-1024x576.png)
उधर न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच (Test series) खेलेंगे। हालांकि साउथी ने कहा है कि अगर कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचती है तो वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अपने संन्यास (retirement) की घोषणा करते हुए साउथी ने कहा, “न्यूजीलैंड (New Zealand) का प्रतिनिधित्व करना वह सब था जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था। 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।”
Tag: #nextindiatimes #NewZealand #England