स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बेंगलुरु (Bengaluru) में खेल गए बारिश से बाधित पहले टेस्ट मैच (Test match) में भारत (India) को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला दिन बारिश के कारण धुल जाने के बाद न्यूजीलैंड ने इस मैच में दमदार खेल दिखाया।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
मैच के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को कीवी टीम को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत थी जो उसने आठ विकेट खोकर बना लिए। पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद बावजूद भारत (India) ने पहले तो 356 रन की रिकॉर्ड लीड पाटी और फिर 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा। कीवियों के पास इसे हासिल करने के लिए पूरा एक दिन और सारे 10 विकेट थे, जिसे उन्होंने सिर्फ दो विकेट खोकर लंच से पहले ही हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इतिहास भी रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड (New Zealand) की भारत में ये सिर्फ तीसरी जीत थी। कीवियों ने आखिरी बार 1988 में कोई टेस्ट मैच जीता था। अब 36 साल बाद ब्लैक कैप्स ने ये कमाल किया। अब तीन मैच की टेस्ट सीरीज (Test series) का अगला मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।
तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली पारी में पांच तो दूसरी पारी में तीन विकेट लिए जबकि विलियम ओ रूरके ने पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने पहली पारी में 132 रन बनाकर अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और न्यूजीलैंड (New Zealand) को 356 रन की लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में भी वह नाबाद रहे और लगातार स्कोरबोर्ड चलाकर अपनी टीम पर दबाव नहीं आने दिया।
Tag: #nextindiatimes #NewZealand #Testseries