26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 359 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया की सधी शुरुआत

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम 255 रनों पर सिमट गई। अब भारत (India) को मैच में जीतने के लिए के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है। वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की नाबाद 46 रनों की पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन लंच तक 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में एक विकेट (wicket) पर 81 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मिशेल सेंटनर ने विल यंग के हाथों कैच कराया। अब India टीम की उम्मीदें जायसवाल से काफी ज्यादा होंगी क्योंकि अगर वह बड़ी पारी खेलते हैं तो टीम के लिए यह लक्ष्य आसान हो सकता है। जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ओवर में ही टिम साउदी (Tim Southee) के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर रोमांचक शुरुआत की।

भारत (India) चाहेगा कि जायसवाल और गिल कीवी गेंदबाजों पर लंबे समय तक दबाव बनाए रखें क्योंकि भारत (India) को जीत दर्ज करने और सीरीज बचाने के लिए अभी 278 रनों की जरूरत है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 46 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम कल की 301 रनों की बढ़त में सिर्फ 57 रन ही जोड़ सकी और तीसरे दिन के पहले घंटे में अपने आखिरी पांच विकेट खोकर 255 रन पर आउट हो गई।

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने कप्तान टॉम लैथम के 86 रनों के योगदान की बदौलत चौथी पारी में 255 रन बनाए। स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 83 गेंदों पर 41 रन और ग्लेन फिलिप्स ने भी 82 गेंदों पर 48 रन बनाए। इस पारी में स्पिनरों का जलवा भी देखने को मिला और पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने इस बार भी 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #India #NewZealand

RELATED ARTICLE

close button