32 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

चीन में मिला नया वायरस, कोमा में पहुंचा एक मरीज; एक और महामारी का अलर्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अब एक बार फिर चीन (China) से डराने वाली जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में हुए एक अध्ययन (study) में चीन के फर फार्मों में सैकड़ों ऐसे वायरस (virus) की पहचान की गई है जो इंसानों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। कोरोना वायरस (corona virus) के बाद चीन में एक नया वायरस (virus) मिला है। सबसे पहली बार यह वायरस 2019 में चीन (China) के इनर मंगोलिया में पाया गया था।

यह भी पढ़ें-सुबह-सुबह खाली पेट खाएं ‘काजू’, मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में चीन (China) के जिनझोउ शहर में 61 वर्षीय व्यक्ति अचानक बीमार पड़ गया। उसे पांच दिन पहले टिक ने काटा था। जांच में पता चला कि वह ऑर्थोनेरोवायरस (orthonaerovirus) से संक्रमित था। यह वायरस (virus) दिमाग पर भी असर डालता है। यह वायरस बुखार से जुड़ा है। चीन में करीब 17 मरीजों (patient) पर यह वायरस मिला है। इन रोगियों (patient) में बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द, अस्वस्थता, गठिया और पीठ दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले। एक रोगी में न्यूरोलॉजिक लक्षण भी थे।

शोधकर्ताओं ने क्षेत्र के वन रेंजरों (forest rangers) के रक्त के नमूनों का भी विश्लेषण किया। करीब 640 लोगों में से सिर्फ 12 में वेटलैंड वायरस (virus) के प्रति एंटीबॉडी मिली। वहीं एक मरीज (patient) कोमा में भी चला गया। हालांकि सभी रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। शोध (Research) में पता चला है कि कुछ मामलों में यह वायरस बेहद खतरनाक हो सकता है।

इसके अलावा शोधकर्ताओं (researchers) ने फर फार्मों से जानवरों में करीब 125 प्रकार के वायरस (virus) की पहचान की है, जिनमें 36 वायरस बिल्कुल नए हैं और इससे वैज्ञानिक भी अनजान हैं। 39 प्रकार के वायरस को जानवरों (animals) के साथ और मनुष्यों को संक्रमित करने और गंभीर रोगों के लिए उच्च जोखिम वाला पाया गया है।

Tag: #nextindiatimes #virus #China #Research

RELATED ARTICLE

close button