23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

New Hyundai Venue लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा कमाल का डिजाईन

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आज हुंडई ने अपनी नई Hyundai Venue को लॉन्च कर दिया है। पहले जनरेशन की Venue ने भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और अब इसका दूसरी जनरेशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। नई Venue में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे भारतीय बाजार में पहले से ज्यादा सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में और भी ज्यादा आकर्षक बनाएंगे।

यह भी पढ़ें-Tata ने लांच किया Harrier EV का Stealth Edition, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

नई Venue का डिजाइन पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसके सामने की तरफर रेक्टेंगूलर ग्रिल देखने को मिलेगा, जिसमें डार्क क्रोम इनसर्ट्स, वर्टिकल क्वाड-बीम एलईडी हेडलाइट्स, C-आकार के DRLs और एक कनेक्टेड लाइट बार दी गई है। इसके ऊपर की तरफ एक सीक्वेंशियल इंडिकेटर भी दिए गए हैं।

इसके साइड प्रोफाइल में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल्स और C-पिलर पर एक यूनिक सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं, जिस पर Venue की बैजिंग की गई है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट क्लस्टर और 3D Venue लोगो दिया गया है। इसके अलावा, इसे एक रग्ड लुक देने के लिए पीछे की ओर एक मोटा फॉक्स स्किड प्लेट भी दिया गया है।

भारतीय बाजार में नई Hyundai Venue को 7,89,900 रुपये में लॉन्च की गई हैं। नई Venue को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किय गया है। इसमें आरामदायक सीटिंग के साथ ही रियर सनशेड्स, रियर AC वेंट्स, और 2-स्टेप रिक्लाइनिंग बैकरेस्ट भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें 20 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसमें Nvidia-powered 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और अम्बियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #HyundaiVenue #automobile

RELATED ARTICLE

close button