21 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

Renault Duster की नई जनरेशन पेश, मिला दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स

ऑटो डेस्क। रेनो की ओर से नई जेनरेशन डस्‍टर को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया गया है। इसे पुरानी जेनरेशन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर डिजाइन किया गया है। इसे आरजीएम प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-New Hyundai Venue लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा कमाल का डिजाईन

निर्माता की ओर से नई जेनरेशन Renault Duster को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी में एलईडी हेड लाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्रंट में डस्‍टर की बैजिंग, एलईडी कनेक्‍टिड टेल लाइट, बॉडी क्‍लैडिंग, 212 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट, कार्बन फाइबर फिनिश, 360 डिग्री कैमरा, फॉग लाइट, इनबिल्‍ट गूगल, 700 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, इलेक्‍ट्रिक पावर टेलगेट, वेंटिलेटिड सीट, Level-2 ADAS, 35 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर, छह एयरबैग को दिया गया है।

रेनो की ओर से एसयूवी में कई इंजन के विकल्‍प दिए हैं। इसमें 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल ई-टेक स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड इंजन के साथ 1.4 KWh की क्षमता की बैटरी दी गई है, जिससे इसे ट्रैफिक में ईवी मोड में चलाया जा सकता है। दूसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर इसमें नया टर्बो टीसीई 160 इंजन दिया गया है जो इसे 153 पीएस 280 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। तीसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ ही ऑफ रोडिंग क्षमता के साथ ऑफर किया गया है। रेनो की ओर से इस पर सात साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दी गई है। रेनो ने इस एसयूवी के लिए 21 हजार रुपये में प्री बुकिंग शुरू कर दी है। मार्च में इसकी कीमत की घोषणा कर दी जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #RenaultDuster #AUATOMOBILE

RELATED ARTICLE

close button